rape

निजी कॉलेज की बीएड छात्रा से रेप, कॉलेज फ्रेंड पर ही लगा आरोप, कुकर्म भी किया, हाथ की नस काटी

विकास कुमार।
हरिद्वर के एक बडे निजी कॉलेज में बीएड की छात्रा रही युवती ने कॉलेज फ्रेंड पर ही लगातार कई सालों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। यही नहीं छात्रा का आरोप है कि उसके साथ का आरोपी ने अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए, जिसके बाद युवती मानसिक अवसाद में चल गई। पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर आरोपी पकंज पुत्र प्रदीप निवासी गढमीरपुर, रानीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पीडिता कनखल थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है।

::::::::
2013 से कर रहा था शोषण
पीडिता ने बताया कि 2012 में उसकी पहचान फोन से पंकज से हुई। अगले साल पीडिता रूडकी के एक निजी कॉलेज में बीएड करने चली गई, जहां आरोपी भी पढ रहा था। इस दौरान आरोपी पंकज ने बहलाकर उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद 2015 में जब आरोपी देहरादून चला गया तो वहां भी उसने युवती को बुलाकर कई बार रेप किया। यही नहीं शादी का झांसा देकर उसके साथ अपने घर पर भी संबंध बनाए। यही नहीं आरोपी युवक युवती के घर आया और शादी की बात कहकर उसके भाई व पिता से पैसे ले गया और इसके बाद भी कइ्र बार रेप किया व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। यही नहीं शादी की बात करने पर लगातार उसे बरगलाता रहा। इससे पीडिता मानसिक तनाव में चल गई और इससे परेशान होकर पीडिता ने अपने हाथ की नस भी काट ली। पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *