Girl Murder in Haridwar
रतनमणी डोभाल।
Girl Murder in Haridwar हरिद्वार में दिल्ली—बहादराबाद हाईवे पर पुल के नीचे मिली युवती के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला असपताल भेज दिया है। युवती का शव बोरे में मिला था जिसमें उसके हाथ पांव बांधे हुए थे। पुलिस फिलहाल युवती के शव की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है। हालांकि अभी तक हरिद्वार से कोई युवती की शिनाख्त के लिए नहीं पहुंचा है। ये भी संभावना है कि युवती को बाहर से लाकर यहां फेंका गया है। युवती के शरीर पर चोट के निशान भी होना बताया जा रहा है। Girl Murder in Haridwar
युवती की शिनाख्त में करिए मदद
वहीं पुलिस ने युवती का एक फोटो शेयर कर युवती की शिनाख्त में आम जन से मदद मांगी है। युवती ने नीली सलवार पहनी है जबकि क्रीम कलर का कुर्ता है जिस पर नील कलर के फूल बने हुए हैं। युवती ने गले में काला रंग का एक धागा डाला हुआ है जिसमें राधा—कृष्ण का एक लॉकेट डला हुआ है। युवती का रंग गेंहूवा है और युवती कद लगभग पांच फीट है जबकि युवती की उम्र 20 से 25 साल की लग रही है। युवती के बारे में जानकारी होने पर आप थाना बहादराबाद में संपर्क कर सकते हैं या फिर 9411111958 पर सूचना दे सकते हैं।

- हरिद्वार में एनकाउंटर: बदमाश ने हरियाणा पुलिस के दारोगा को गोली मारी, एम्स रैफर, बदमाश फरार, देखें वीडियो
- Kumbh Mela Haridwar कुंभ में घोटाले रोकने के लिए रूपरेखा तैयार, कितने हजार करोड़ से होंगे काम, क्या क्या होगा
- Haridwar Murder Case आजाद ख्यालों की स्वछंद पिंकी के चरित्र पर शक करता था पुजारी, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थी पिंकी
- Haridwar Murder Case : एसीएमओ के ड्राइवर ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की, सुबह मिली बॉडी, क्या है कारण
- Haridwar Viral News किराएदार निकला होटल कारोबारी के बेटे का हत्यारा, क्राइम पेट्रोल देख रची साजिश, ऐसे की हत्या
