Girl Murder in Haridwar
रतनमणी डोभाल।
Girl Murder in Haridwar हरिद्वार में दिल्ली—बहादराबाद हाईवे पर पुल के नीचे मिली युवती के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला असपताल भेज दिया है। युवती का शव बोरे में मिला था जिसमें उसके हाथ पांव बांधे हुए थे। पुलिस फिलहाल युवती के शव की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है। हालांकि अभी तक हरिद्वार से कोई युवती की शिनाख्त के लिए नहीं पहुंचा है। ये भी संभावना है कि युवती को बाहर से लाकर यहां फेंका गया है। युवती के शरीर पर चोट के निशान भी होना बताया जा रहा है। Girl Murder in Haridwar
युवती की शिनाख्त में करिए मदद
वहीं पुलिस ने युवती का एक फोटो शेयर कर युवती की शिनाख्त में आम जन से मदद मांगी है। युवती ने नीली सलवार पहनी है जबकि क्रीम कलर का कुर्ता है जिस पर नील कलर के फूल बने हुए हैं। युवती ने गले में काला रंग का एक धागा डाला हुआ है जिसमें राधा—कृष्ण का एक लॉकेट डला हुआ है। युवती का रंग गेंहूवा है और युवती कद लगभग पांच फीट है जबकि युवती की उम्र 20 से 25 साल की लग रही है। युवती के बारे में जानकारी होने पर आप थाना बहादराबाद में संपर्क कर सकते हैं या फिर 9411111958 पर सूचना दे सकते हैं।

- Haridwar Viral News भाभी को मां समझता था देवर, प्रेमी के लिए देवर की हत्या करा दी, ऐसे बने थे संबंध
- Kanwar Yatra 2025 आठ की मौत, दस हजार घायलों ने लिया उपचार, 72 हजार खाज खुजली, बुखार, डायरिया लेकर आए, 183 शिव भक्तों को सांप, बंदर, कुत्तों ने काटा, एक हजार से अधिक बर्न इंजरी
- शादी डॉट कॉम पर निशा के चक्कर में लुटे गुप्ता जी, होटल में हुई बीयर पार्टी और शुरु हुआ असली खेल, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
- Haridwar Viral News पांच बच्चों की मां ने तीसरे पति की चाहत में दूसरे की हत्या कराई, खेत में ठेकेदार से हुआ था प्यार
- Kanwar Yatra 2025 कांवड़िए ने गला काट आत्महत्या करने का प्रयास किया, पुलिस ने बचाया, देखें वीडियो
