Girl Murder in Haridwar
रतनमणी डोभाल।
Girl Murder in Haridwar हरिद्वार में दिल्ली—बहादराबाद हाईवे पर पुल के नीचे मिली युवती के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला असपताल भेज दिया है। युवती का शव बोरे में मिला था जिसमें उसके हाथ पांव बांधे हुए थे। पुलिस फिलहाल युवती के शव की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है। हालांकि अभी तक हरिद्वार से कोई युवती की शिनाख्त के लिए नहीं पहुंचा है। ये भी संभावना है कि युवती को बाहर से लाकर यहां फेंका गया है। युवती के शरीर पर चोट के निशान भी होना बताया जा रहा है। Girl Murder in Haridwar
युवती की शिनाख्त में करिए मदद
वहीं पुलिस ने युवती का एक फोटो शेयर कर युवती की शिनाख्त में आम जन से मदद मांगी है। युवती ने नीली सलवार पहनी है जबकि क्रीम कलर का कुर्ता है जिस पर नील कलर के फूल बने हुए हैं। युवती ने गले में काला रंग का एक धागा डाला हुआ है जिसमें राधा—कृष्ण का एक लॉकेट डला हुआ है। युवती का रंग गेंहूवा है और युवती कद लगभग पांच फीट है जबकि युवती की उम्र 20 से 25 साल की लग रही है। युवती के बारे में जानकारी होने पर आप थाना बहादराबाद में संपर्क कर सकते हैं या फिर 9411111958 पर सूचना दे सकते हैं।
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
- Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार
- Haridwar Nagar Nigam नेताओं के सपने चकनाचूर, महिला ओबीसी हुई हरिद्वार नगर निगम सीट
- SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था
- Dehradun Murder Case गर्भवती पत्नी के लिए किराए पर कमरा देखने गया, बुजुर्ग को देख मन डोला, कर दी हत्या
Average Rating