हरिद्वार कांग्रेस में गुटबाजी: विधायक और अध्यक्ष में ठनी, गुटबाजी में कौन किस पाले में, Haridwar Congress News

हरिद्वार: टिकट कटने पर पूर्व अफसर ने कांग्रेस छोडी, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, क्या बोले

बिंदिया गोस्वामी।
हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से कांग्रेस से टिकट मांग रहे पूर्व वन अधिकारी सनातन सोनकर ने कांग्रेस छोड दी है। उन्होंने ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। समाजवादी पार्टी ने उन्हें ज्वालापुर से अपना प्रत्याशी बनाया है।

former officer quit congress and join sp to fight elections
former officer quit congress and join sp to fight elections


हमसे बात करते हुए सनातन सोनकर ने कहा कि उन्होंने ज्वालापुर के विकास के लिए नौकरी के वीआएस लेकर चुनाव लडने का मन बनाया था। ज्वालापुर के लोग बडी संख्या में उनके साथ हैं। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब उन्होंने कांग्रेस छोड दी है साथ ही चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे और चुनाव जीतेंगे। गौरतलब है कि यहां कांग्रेस ने बरखा रानी को अपना प्रत्याशी बनाया है जिनका विरोध हो रहा है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *