विकास कुमार।
हरिद्वार में एक नवविवाहिता ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसके पूर्व प्रेमी ने अवैध संबंध बनाने से मना करने पर उसके उसके अश्लील वीडियो सास को भेज दिए। जिससे नवविवाहिता का घर टूटने की कगार पर आ गया है । पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही आरोपी प्रेमी की तलाश की जा रही है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका विवाह जनवरी 2021 में हरिद्वार के कारोबारी से हुआ था। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन उसके एक पूर्व प्रेमी जिससे नवविवाहिता का करीब 2 से ढाई साल रिश्ता रहा और दोनों की शादी भी होने वाली थी, लेकिन पूर्व प्रेमी के चरित्र को देखते हुए उसने शादी से इंकार कर दिया था, ने अब उस पर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया।
इससे मना करने पर आरोपी प्रेमी ने विवाहिता को धमकाया। आरोपी पूर्व प्रेमी ने 25 अप्रैल को नवविवाहिता के प्रेमी के साथ बने अश्लील वीडियो और तस्वीरें उसकी सास को भेज दी। इससे उसकी और उसके परिवार की काफी बदनामी हुई है और उसका घर टूटने के कगार पर पहुंच गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने नव विवाहिता की शिकायत पर आरोपी प्रेमी अंकित वर्मा निवासी हरिद्वार हाल निवासी हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।