उत्तराखण्ड: महंगे इलाज से परेशान पिता ने चार साल के मासूम बेटे की हत्या की, गिरफ्तार

विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जनपद किच्छा में एक पिता ने अपने ही चार साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। हत्या की वजह बेटे की बीमारी बनी। पुलिस के मुताबिक सिरौलीकलां गांव के ट्रक ड्राइवर मोहम्मद तारिक का चार साल बा बेटा शाबान हीमोफिलीया रोग से ग्रस्त था और उसका महंगा इलाज तारिक सह नहीं पा रहा था। इसलिए उसने शाबान की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव खेत में फेंक दिया।
यही नहीं हत्या के बाद तारिक ने पुलिस को बच्चे के लापता होने की सूचना भी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चे को वो बाइक पर घर के बाहर छोड कर गया था लेकिन तब से वो लापता था। पुलिस ने जांच की तो बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे का शव बहेडी गांव के एक खेत में मिला। एसपी सिटी ममता वोरा ने बताया कि तारिक को अपहरण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!