रत्नमणि डोभाल। Elephant Fight
हाथियों का मीटिंग सीजन चल रहा है लिहाजा हथनियों को लेकर हाथियों में खूनी संघर्ष बढ़ रहा है। इसी तरह का एक मामला हरिद्वार की राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज में सामने आया है जहां बिल्केश्वर रोड के किनारे एक गंभीर घायल हाथी पहुंच गया । Elephant Fight in Rajaji Tiger Reserve Tuskar elephant injured
वन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक इसे दूसरे हाथी ने इसे घायल किया है। संभवत ये लड़ाई हथनी के साथ मिलन के कारण हुई होगी। फिलहाल हाथी को रेस्क्यू किया जा रहा है। हाथी को पहले ट्रेंकुलाइज किया जाएगा और उसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा ताकि लोगों को खतरा पैदा ना हो। बता दें कि आपको हाथियों का मीटिंग सीजन चल रहा है इसमें हाथी एक दूसरे पर हमला कर देते हैं ताकि वह मादा हाथी के साथ मिलन कर सकें।
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Average Rating