रतनमणी डोभाल। Drug Smuggler in Haridwar
नशा तस्करी के आरोप में एसटीएफ और हरिद्वार की रुडकी पुलिस ने डी फार्मा के छात्र को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 74440 नशीली दवाएं बरामद की है। दोनों युवाओं से काफी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है। जिसके बाद एसटीएफ अब पूरे नेटवर्क पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है।
एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त साहिब ए आलम पुत्र नवाबजान निवासी रहमतनगर मुरादाबाद उमर 23 वर्ष व अभियुक्त जुबेर पुत्र सिराज अहमद निवासी उपरोक्त के कब्जे से 74440 प्नशीली दवाइयां बरामद की गई एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। Drug Smuggler in Haridwar
इसमें साहिब साहिब ए आलम पुत्र नवाबजान निवासी रहमतनगर मुरादाबाद उमर 23 वर्ष वर्तमान में अमरोहा के एक कॉलेज से डी–फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। वहीं जुबेर जुबेर पुत्र सिराज अहमद उसका साथी बताया जा रहा है। इनके कब्जे से 74440 अवैध नशीली गोलियां (एल्प्राजोलम की टेबलेट्स और ट्रामाडोल के कैप्सूल) बरामद हुई हैं। Drug Smuggler in Haridwar

- Haridwar Viral News हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही थी ये महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग, विदेशों में सप्लाई, मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे, पति—पत्नी ने बनाए 25 करोड़
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह युवतियां गिरफ्तार
- कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,
- Sex Racket in OYO Hotel ओयो होटल में सेक्स रैकेट, तीन युवतियों सहित सात दबोचे, प्रेमी जोड़ा भी पकड़ा, दो दलालों की तलाश