अतीक साबरी:
नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में रुड़की कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ तीन आरोपियों को हजारों रुपए की नगदी व दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जनपद हरिद्वार में एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में रुड़की कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी सोत बी उप निरीक्षक संजय नेगी के नेतृत्व गणों के साथ चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग पुरानी सब्जी मंडी के पास कलियर रोड पर दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर चेक किया गया तथा तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 760 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन 327 इंजेक्शन PHENIRAMIN MALEATE तथा 433 इंजेक्शन LEGESIC BUPRENORPHINE) के बरामद किए गए, जिनका प्रयोग आजकल की युवा पीढ़ी द्वारा नशे के रूप में किया जा रहा है। इसके साथ ही 11,610 रुपये की नकदी और दो मोटरसाइकिल बरामद की है।बरामदगी के आधार पर आरोपी.मोमिन उर्फ बोना पुत्र घसीटा निवासी ग्राम बेडूपुर थाना कलियर हरिद्वार,अल्तमस पुत्र राशिद निवासी ग्राम किरतपुर थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल मुकरपुर कलियर हरिद्वार,रिजवान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम मुकरपुर थाना कलियर हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। बरामद प्रतिबंधित अवैध नशे के इंजेक्शनो के क्रय–विक्रय के स्रोतों की जानकारी की जा रही है साथ ही अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में रूड़की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान,संजय नेगी चौकी प्रभारी सोत बी, कांस्टेबल रामवीर, बिपिन चंद्र,लईक अहमद आदि शामिल रहे।
नशे के सौदागर: नशीले इंजेक्शनों के साथ कलियर के तीन लोग गिरफ्तार
Share News