IMG 20210926 WA0035

ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में डीपीएस की नंदिनी यादव आयी अव्वल

विकास कुमार।

जिला स्तरीय श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता के पहले चरण में डीपीएस रानीपुर स्कूल की नंदिनी यादव ने पहला स्थान हासिल कर हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया है। नंदिनी यादव का चयन सेकंड चरण के लिए प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है। प्रतियोगिता देहरादून में 25 सितंबर को राष्ट्रीय कवि संगम के मौके पर आयोजित की गई थी। जिसमें नंदिनी यादव सबसे अव्वल रही। नंदिनी यादव इससे पहले भी रचनात्मक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले चुकी हैं। उनकी इस सफलता से हरिद्वार का नाम रोशन हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील अरोड़ा ने नंदिनी यादव को उनकी सफलता के लिए ढेर सारी बधाइयां दी है और कहा है कि हरिद्वार में छात्र हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहां की नंदिनी यादव की सफलता से अन्य छात्रों को भी हौसला मिलेगा। वहीं अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2 अक्टूबर को होनी है, जिसके लिए नंदिनी यादव तैयारी कर रही है। नंदिनी यादव ने कहा कि वह सफलता से बहुत खुश हैं और प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भी वह बेहतर करने का प्रयास करेगी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *