DM Dehradun IAS Savin Bansal देहरादून में शिक्षा माफियाओं पर डीएम सविन बंसल का एक्शन जारी है। पहली बार निजी स्कूलों और बुक डिपो पर कार्रवाई की गई है। वहीं शिकायत के बाद नामी स्कूल एन मेरी ने अपनी बढ़ी हुई सालाना फीस वापस कर ली है। पहले ये तीस प्रतिशत तक बढ़ाई थी लेकिन अब ये दस प्रतिशत की है। डीएम ने साफ कर दिया था कि अगर फीस नहीं घटाई जाती तो प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं इस कार्रवाई से दूसरे स्कूल प्रबंधन भी सीधे हो गए हैं। वहीं डीएम की कार्रवाई से अभिभावकों में खुशी की लहर है।
DM Dehradun IAS Savin Bansal
क्या है नियम
डीएम सविन बंसल ने बताया कि शासनादेश के अनुरूप फीस वृद्धि 03 वर्ष में अधिकतम 10 प्रतिशत् बढोतरी ही कर सकते हैं इससे अधिक करने पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई जहां निजी स्कूल प्रबंधन मनमानी फीस वसूल रहे हैं। ऐसे में सभी शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एन मेरी स्कूल ने अपनी फीस दस प्रतिशत ही बढ़ाई है। पहले ये तीस प्रतिशत बढ़ा दी थी। उन्होंने कहा कि पाठ्य-पुस्तकें बाजार में किसी भी विक्रेता के पास आसानी से कम मूल्य पर उपलब्ध हो,सभी विद्यालय उत्तर पुस्तिकाओं कॉफी में विद्यालय के नाम के मुद्रण का चलन भी समाप्त किया जाय, जिससे अभिभावक खुले बाजार में किसी भी विक्रेता से उत्तर पुस्तिकायें क्रय कर सके।
वहीं समर वैली स्कूल देहरादून द्वारा उपलब्ध कराये गये शुल्क वृद्धि प्रस्ताव के संबंध में विद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया कि विद्यालय द्वारा कक्षा-9 में प्रस्तावित की गयी शुल्क वृद्धि को सीमित करते हुए शुल्क वृद्धि को वर्तमान सत्र में 6 प्रतिशत से अधिक किसी भी दशा में नहीं की जाय तथा पाठ्य-पुस्तकों की सूची तथा छात्र गणवेश की सूचना विद्यालय की वेबसाइट पर भी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाय। सेंट जोसेफ स्कूल, देहरादून को निर्देशित किया कि वह तीन वर्ष के अन्तराल में अधिकतम 10 प्रतिशत से अधिक शुल्क वृद्धि नहीं करेंगे। DM Dehradun IAS Savin Bansal

- हरिद्वार के बुग्गावाला में हाथी की संदिग्ध मौत, खेत में मिला शव
- कलियर:-नारी सशक्त परिवार अभियान का नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी ने फीता काटकर किया उदघाटन..
- रुड़की में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन*
- UKSSSC परीक्षा दे रहा था खालिद, अनजान मोबाइल नंबर से बहन के पास गया प्रश्न पत्र, मोबाइल नंबर बना पुलिस के लिए चुनौती
- हरिद्वार की बेटी दिव्यांशी वर्मा बनी दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस चुनाव में उपाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार की बेटी है