DM Dehradun IAS Savin Bansal हिल स्टेशन मसूरी में इस बार पर्यटकों को जाम से राहत मिलेगी। देहरादून डीएम सविन बंसल की पहल पर मसूरी में हाथी पांव, किंग क्रैंग और कुठाल गेट पर सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जबकि यहां से मसूरी जाने के लिए हाईटेक शटल सेवा की सुविधा की गई है। यही नहीं Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट की व्यवस्था रहेगी। इससे जहां एक ओर मसूरी में जाम से पयर्टकों को बड़ी राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर पर्यटकों को भी मसूरी में अपनी यात्रा का आनंद लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने पुलिस व पर्यटन विभाग से मिलकर तैयारी कर ली है।

क्या बोले डीएम सविन बंसल
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि गर्मियों में यात्रा सीजन के लिए मसूरी में पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। पहाड़ों की रानी मसूरी सैटेलाइट पार्किंग, गोल्फ कार्ट व शटल सेवा, के साथ पर्यटकों के स्वागत को तैयार है, जिसमें हाथी पांव, किंग क्रैंग, कुठाल गेट पर सुरक्षित सैटेलाइट पार्किंग, हाईटेक शटल सेवा व मॉल रोड पर गोल्फ कार्ट शामिल हैं। Mussoorie Mall Road
DM Dehradun IAS Savin Bansal

अधिकारियों को सख्त निर्देश
हाथी पांव (जार्ज एवरेस्ट रोड), बस्साघाट, एवं कुठालगेट पर अस्थायी पार्किंग तथा किंक्रेग पर स्थायी सेटेलाइट पार्किंग विकसित करने और पार्किंग स्थ स्थलों को वाहन के अनुसार विभाजित करते हुए व्यवस्थित रूप से वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित कराने के आदेश जारी किए है। सभागीय परिवहन अधिकारी को शटल सेवा के माध्यम से आने वाले पर्यटकों की संख्या, शटल सेवा प्रदाता द्वारा निर्धारित फेरों के दौरान परिवहन किए गए यात्रियों की संख्या का पूरा ब्यौरा रखने के साथ ही शटल सेवा हेतु माल रोड़ एवं पार्किंग स्थलों पर बूथ संचालन, टिकट काउंटर, पर्याप्त शटल वाहन की उपलब्धता तथा शटल सेवा संचालक की नियमित मॉनिटरिंग करने के आदेश जारी किए गए है।

पार्किंग स्थलों पर सुविधाएं होंगी
पार्किंग स्थलों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पार्किंग संचालन, सुरक्षा, प्रकाश, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल की व्यवस्था, शटल सेवा के माध्यम से लाइब्रेरी एवं पिक्चर पैलेस तक आने वाले यात्रियों हेतु पर्याप्त रिक्शा एवं गोल्फ कार्ट की व्यवस्था रखने के आदेश मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिए है। गज्जी बैंड सेटेलाइट पार्किंग फुल होने की दशा में नगर एवं यातायात पुलिस अधीक्षक वाहनों को कुठाल गेट डायवर्सन पर इंटरसेप्ट करके ओल्ड राजपुर रोड पर पार्किंग हेतु डायवर्ट करेंगे। देहरादून अपर नगर आयुक्त इंटरसेप्शन एवं वैकल्पिक पार्किंग स्थल हेतु अस्थाई पुलिस कैनोपी, पर्यटकों की जानकारी एवं सुविधा हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं पार्किंग स्थल पर बेसिक सिविक एनीमिटी अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
