देवर ने भाभी की हत्या
रत्नमणी डोभाल। देवर ने भाभी की हत्या
हरिद्वार पुलिस ने उत्तरी हरिद्वार के शिव नगर कॉलोनी में हुई महिला ममता सैनी की हत्या का खुलासा करते हुए ममता के देवर राजकिरण को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस का दावा है कि देवर के अपने भाभी ममता के साथ अवैध रिश्ते थे। देवर अपने भाई और अपनी भाभी के साथ घर में ही रहता था हालांकि रिश्ते काफी हद तक खुले थे और दूसरे सदस्य इस बात से अनजान नहीं थे। देवर ने भाभी की हत्या
लेकिन भाभी और देवर के बीच पिछले कुछ दिनों से कड़वाहट चल रही थी और इस कड़वाहट का कारण कोई अन्य महिला थी ।असल में भाभी ममता को शक था की राज किरण के किसी दूसरी महिला से संबंध हो सकते हैं जिसके कारण लगातार दोनों में लड़ाई हो रही थी।
वहीं पिछले कुछ दिनों से घर के खर्चों को लेकर भी विवाद चल रहा था शुक्रवार सुबह भी इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ जिसके बाद देवर राजकिरण ने ममता का गला घोटकर हत्या कर दी।
हालांकि हत्या के बाद भी राजकिरण घर वालों और पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन पुलिस की तबीयत के आगे राजकिरण की एक न चली और राज किरण ने अपना गुनाह कबूल कर लिया पुलिस ने फिलहाल राज किरण को गिरफ्तार कर लिया है।
Average Rating