Dehradun Police Encounter देहरादून पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के क्रम में देहरादून के एक नामी गैंगस्टर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंगस्टर पर से अधिक मुकदमें दर्ज है। और पुलिस उसे सेलाकुंई में हुई नकबजनी की वारदात में तलाश कर रही थी।
Dehradun Police Encounter
कौन है गैंगस्टर
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर गैंगस्टर समेत कई संगीन अपराध दर्ज है बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी पुत्र विजय सिंह रावत निवासी गोकुलधाम क्लेमेंट टाउन थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून के तौर पर हुई है।
बदमाश पर चोरी ,नकब्जानी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, अनैतिक देह व्यापार इत्यादि के कुल 14 अभियोग दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश से पल्सर मोटरसाइकिल 280 व 315 बोर का देसी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। Dehradun Police Encounter
Average Rating