Dehradun Police Encounter: गैंगस्टर से मुठभेड़, कब्जे में आया देहरादून का नामी बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो

Dehradun Police Encounter: गैंगस्टर से मुठभेड़, कब्जे में आया देहरादून का नामी बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो
शेयर करें !

Dehradun Police Encounter देहरादून पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के क्रम में देहरादून के एक नामी गैंगस्टर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंगस्टर पर से अधिक मुकदमें दर्ज है। और पुलिस उसे सेलाकुंई में हुई नकबजनी की वारदात में तलाश कर रही थी।

Dehradun Police Encounter

View this post on Instagram

A post shared by news129 (@news129)

कौन है गैंगस्टर
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर गैंगस्टर समेत कई संगीन अपराध दर्ज है बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी पुत्र विजय सिंह रावत निवासी गोकुलधाम क्लेमेंट टाउन थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून के तौर पर हुई है।

बदमाश पर चोरी ,नकब्जानी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, अनैतिक देह व्यापार इत्यादि के कुल 14 अभियोग दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश से पल्सर मोटरसाइकिल 280 व 315 बोर का देसी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। Dehradun Police Encounter

Dehradun Police Encounter: गैंगस्टर से मुठभेड़, कब्जे में आया देहरादून का नामी बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो
Dehradun Police Encounter: गैंगस्टर से मुठभेड़, कब्जे में आया देहरादून का नामी बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो