Dehradun News
रतनमणी डोभाल। Dehradun News
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और देहरादून एसएसपी अजय सिंह का फोटो प्रयोग कर अपने निजी फायदे के लिए विज्ञापन छपवाना देहरादून के प्रोपर्टी कारोबारी को महंगा पड गया। एसएसपी अजय सिंह के पीआरओ डिमार्टमेंट ने प्रोपर्टी कारोबारी के खिलाफ एक्शन ले लिया है। इसके तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसमें प्रोपर्टी कारोबारी की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
कौन है प्रोपर्टी कारोबारी Dehradun News
एसएसपी देहरादून के कार्यालय से जारी प्रेस नोट के मुताबिक अमित पुत्र राम प्रकाश सिंह निवासी नेहरू कॉलोनी देहरादून जो प्रव्या डेवलपर्स के मालिक है ने 17 सितम्बर को समाचार पत्रों में एक विज्ञापन दिया, जिसमें अपने व्यक्तिगत और व्यापारिक हित के लिए सरकारी अधिकारी का फोटो और गलत पद लिखकर पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। जिसके तहत पीआरओ शाखा ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि विज्ञापन में एसएसपी अजय सिंह को पुलिस महानिरीक्षक बताया गया है। विज्ञापन में नीचे प्रोपर्टी डीलर ने ये भी लिखवा दिया कि प्रोपर्टी खरीदने बेचने हेतू संपर्क करें। जबकि सरकारी अधिकारी का फोटो बिना उनकी मर्जी के प्रयोग नहीं किया जा सकता है। लेकिन यहां प्रोपर्टी डीलर ने अपने निजी फायदों के लिए ऐसा कर दिया। लेकिन प्रोपर्टी डीलर को ये दांव उलटा पड गया है।
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
- Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार
- Haridwar Nagar Nigam नेताओं के सपने चकनाचूर, महिला ओबीसी हुई हरिद्वार नगर निगम सीट
- SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था
- Dehradun Murder Case गर्भवती पत्नी के लिए किराए पर कमरा देखने गया, बुजुर्ग को देख मन डोला, कर दी हत्या
Average Rating