Dehradun Police Blinkit डिलीवरी ब्वॉय करते थे स्मैक तस्करी, नौ लाख की स्मैक बरामद

Dehradun Police Blinkit डिलीवरी ब्वॉय करते थे स्मैक तस्करी, नौ लाख की स्मैक बरामद
शेयर करें !

Dehradun Police देहरादून पुलिस ने घरेलू सामान की डिलीवरी करने वाले दो डिलीवरी ब्वॉय सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। तीनों यूपी के रहने वाले हैं और इनमें से दो आरोपी रायवाला में Blinkit कंपनी में सामान डिलीवरी करने का काम करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से नौ लाख की स्मैक बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों जल्द अमीर बनने की चाह में नशा तस्करी करने लगे थे।

क्या बोले देहरादून कप्तान अजय सिंह
रायवाला थाना पुलिस ने चैंकिग के दौरान तीन नशा तस्करों 1- फुजैल पुत्र जिशान 2- वसीम पुत्र मौ0 आदिल तथा 3- अजय उर्फ मोनू पुत्र शमशेर को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से नौ लाख रुपए की स्मैक बरामद की ।

Dehradun Police

Dehardun Police Blinkit डिलीवरी ब्वॉय करते थे स्मैक तस्करी, नौ लाख की स्मैक बरामद
Dehradun Police Police Blinkit डिलीवरी ब्वॉय करते थे स्मैक तस्करी, नौ लाख की स्मैक बरामद


पूछताछ में अभियुक्त फुजैल व वसीम द्वारा बताया कि वह दोनो Blinkit कम्पनी में काम करते है, उनके द्वारा उक्त स्मैक सुल्तानपुर चिलकाना के रहने वाले इलियास नाम के व्यक्ति से सस्ते दामो में खरीदी थी, जिसे वह डिलीवरी करते समय स्थानीय लोगो/कॉलेज के छात्रो को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।

अभियुक्त बरामद स्मेक को बेचने रायवाला से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दोनो को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।


अभियुक्त अजय उर्फ मोनू, हरिद्वार में वेटर का काम करता है तथा उक्त चरस को कुरूक्षेत्र से खरीदकर लाया था, जिसे वह बाबा लोगो को मंहगे दामो में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था पर उससे पहले ही पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।