अतीक साबरी:
आपसी झगड़े के बाद एक दंपति ने नहर में कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है,दम्पति के तीन साल के बच्चे ने पास से गुजर रहे लोगो को घटना की जानकारी दी, सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस बच्चे से पूछताछ कर रही है।
कलियर के गैब अली शाह दरगाह स्थित नए पुल के पास गुरुवार रात 9 बजे के लगभग मानुबाँस निवासी एक दम्पत्ति ने आपसी झगड़े के बाद में नई गंगनहर में कूद गए है, सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी ली, दम्पत्ति के तीन साल के बच्चे ने पुलिस को बताया कि व मानुबाँस के रहने वाले है, रात 9 बजे के लगभग वह उसकी माता व पिता कलियर आए थे यहाँ नए पुल के पास से दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और पहले मेरी माता ने नहर में छलांग लगा दी उसके बाद मेरे पिता भी नहर में कूद गए, मौके पर पुलिस को मोटरसाइकिल व हेलमेट मिला है, पुलिस ने बच्चे के परिजनों को सूचना दे दी है, एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि बच्चे से पूछताछ किं जा रही है, वही दम्पत्ति की गंगनहर में तलाश की जा रही है।
कलियर:तीन साल के बच्चे को छोड़ पति-पत्नी गंगा में कूदे, बच्चे ने बताया क्या हुआ था
Share News