रत्नमणी डोभाल। Corruption in Uttrakhand Daroga Arrest
उत्तराखंड विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली थाने में तैनात दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा को ₹20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनदरजीत सिंह राणा धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी से ₹20000 रिश्वत ले रहा था।
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी से ₹20000 मांगे गए थे। आरोपी ने खुद विजिलेंस को इसकी शिकायत की और शिकायत के बाद विजिलेंस ने रविवार देर रात हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में छापा किया और दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा को ₹20000 लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इंद्रजीत सिंह राणा 2021 से ज्वालापुर थाने में तैनात था इससे पहले वह 2 साल पथरी थाने में भी रहा। इंद्रजीत सिंह राणा गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी से पैसे की डिमांड कर रहा था ।आरोपी ने जब इसकी शिकायत विजिलेंस को की तो विजिलेंस ने पूरा जाल बिछाया और विजिलेंस आरोपी को लेकर जब इंद्रजीत सिंह राणा के पास पहुंची तो उसने यह ₹20000 रिश्वत अपने हाथों में ली। जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
क्या था पूरा मामला
कोतवाली ज्वालापुर में 20 जनवरी 2022 में मुकदमा दर्ज किया गया था । कोर्ट के आदेश पर हुए मुकदमे में वादी इकराम ने ग्राम बहादुरपुर के 3 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। दरोगा की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। विजिलेंस दरोगा को अपने साथ गिरफ्तार करके ले गई है। हालांकि पुलिस पर पहले भी पैसे लेकर काम करने के पहले भी आरोप लगते रहे हैं। लेकिन इस बार विजिलेंस ने दरोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Average Rating