विकास कुमार।
मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए । कोरोना के 2127 मामले सामने आए। जबकि एक मरीज की मौत हो गई। वहीं सोमवार को 5 मरीजों की मौत हुई थी। उधर सैंपल पॉजिटिविटी रेट करीब 10% के पास पहुंच गया है। सबसे ज्यादा केस देहरादून में रिकॉर्ड किए गए। जहां 991 केस सामने आए। इसके बाद नैनीताल में 451 केस, हरिद्वार में 259, उधम सिंह नगर में 179 और अल्मोड़ा में तिरालिस केस दर्ज किए गए।
लगातार आ रहे हो कोरोना के मामलों ने स्वास्थ विभाग के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। तीसरी लहर की दस्तक को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने ग्राउंड लेवल पर विभागों को तैयार रहने के लिए कहा है। वहीं दूसरी ओर 14 जनवरी का मकर संक्रांति का स्नान भी सरकार ने स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। वहीं मंगलवार को जिस मरीज की मौत हुई। वह देहरादून से ताल्लुक रखता था और सरकारी दून मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ा।