जनता के CM Pushkar Singh Dhami ने की धान रोपाई, सबसे लोकप्रिय सीएम बने धामी

जनता के CM Pushkar Singh Dhami ने की धान रोपाई, सबसे लोकप्रिय सीएम बने धामी
शेयर करें !

CM Pushkar Singh Dhami की लोकप्रियता लगातार नए आयाम स्थापित कर रही है। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। फिलहाल वो उत्तराखण्ड के सबसे ज्यादा लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों की फेहरिस्त में टॉप पर चल रहे हैं। यूसीसी को लागू करना हो या फिर लैंड जिहाद पर बुल्डोजर एक्शन, सीएम धामी लगातार एक्शन मोड में हैं।

सीएम धामी ने खेत में रोपी धान
खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं।

CM Pushkar Singh Dhami

जनता के CM Pushkar Singh Dhami ने की धान रोपाई, सबसे लोकप्रिय सीएम बने धामी
जनता के CM Pushkar Singh Dhami ने की धान रोपाई, सबसे लोकप्रिय सीएम बने धामी

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की। मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया।

CM Pushkar Singh Dhami

जनता के CM Pushkar Singh Dhami ने की धान रोपाई, सबसे लोकप्रिय सीएम बने धामी
जनता के CM Pushkar Singh Dhami ने की धान रोपाई, सबसे लोकप्रिय सीएम बने धामी

मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोक कलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।