चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार में क्रिसमस डे सेलीब्रेशन धूमधाम से मनाया गया। स्कूल कॉलेज के अलावा कई निजी संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं इसाई समुदाय की ओर से गिरजाघरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। ईसाई समुदाय के लोगों के अलावा स्थानीय लोग भी बडी संख्या में इन कार्यक्रमों में नजर आए।
इसी तरह हरिद्वार के रानीपुर मोड स्थित इंटरनेशनल एकेडमी आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी की ओर से क्रिसमस डे मनाया गया। इस दौरान यहां की छात्राओं ने सेंटा क्लॉज का लिबास पहन क्रिसमस डे सेलीब्रेट किया।
वही कई स्थानों पर हिंदुवादी संगठनों ने जश्न में खलल डालने का काम किया। खासतौर पर श्यामपुर में धर्मांतरण की झूठी अफवाह समाने आई। यहां हंगामा भी हुआ हालांकि पुलिस ने व्यवस्था को संभाल लिया।
उधर, हिंदू संगठनों की ओर से पुलिस को धर्मांतरण संबंधी तहरीर भी दी है। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी सिटी ममता वोरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लेकिन प्राथमिक तौर पर धर्मांतरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। अफवाहों के कारण लोगों को गलतफहमी हो रही है।