Car Accident in Uttarakhand मंगलवार को अल्मोड़ा के सल्ट एरिया में कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसमें रुडकी के एक प्राइवेट डॉक्टर, उनकी पत्नी और नौ साल की बेटी की मौत हो गई। जबकि 11 साल का बेटा गंभीर घायल बताया जा रहा है। एसडीएआरफ और स्थानीय पुलिस ने बेटे का रेस्क्यू किया और जिसका इलाज जारी है।
कहां हुआ हादसा
मंगलवार को सुबह डा.मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी सिविल लाइन रुड़की दिल्ली रोड मोहनपुरा हरिद्वार अपनी पत्नी शशि सैनी, बेटी अदीति और बेटे अर्णव के साथ सेंट्रो कार से देघाट की ओर जा रहे थे। अल्मोड़ा में उनकी कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
Car Accident in Uttarakhand

इससे मुनेंद्र सिंह उनकी पत्नी और बेटी अदीति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा अर्णव गंभीर घायल हो गया। वहीं घटना से रुडकी में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मुनेंद्र सिंह अपना क्लीनिक चलाते थे और उनकी पत्नी भी नर्स थी।
