businessman arrested for molesting minor girl in haridwar

छात्रा पर डोली नामी कारोबारी की नीयत, टीचर पर डोरे डालने वाला सरकारी नौकर भी दबोचा

विकास कुमार।
हरिद्वार के नामी कारोबारी को पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दुकान पर बुलाने के लिए कहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीडिता ज्वालापुर के एक कॉलेज की 12वीं कक्षा छात्रा है और पिछले ​कई दिनों से छात्रा पर बुरी नजर रखते हुए पीठ बाजार ज्वालापुर में सेठी क्राकरी स्टोर का स्वामी अजय सेठी छात्रा से अश्लील हरकत करते आ रहा था। इसी बीच शुक्रवार को पीछा करते हुए अजय सेठी छात्रा के घर तक पहुंच गया और उसका हाथ पकडकर उसे दुकान पर आने के लिए कहने लगा। स्टोर स्वामी की इस हरकत से छात्रा सकपका गई और उसने परिजनों को पूरी आपबीती बताई। परिजनों ने छात्रा को लेकर शुक्रवार रात उसकी दुकान पर हंगामा काटा। बाद में ज्वालापुर पुलिस को तहरीर दे दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

—————————————————
शिक्षिका से नग्न फोटो भेजने की फरमाइश करने वाला परिचालक को दबोचा
दूसरी ओर कनखल की रहने वाली एक शिक्षिका से जबदर शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील फोटो भेजने की फरमाइश करने वाले उत्तराखण्ड परिवहन निगम के परिचालक को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। कनखल पुलिस ने बताया कि रूडकी के एक निजी कॉलेज में पढाने वाली शिक्षिका ने पिछले माह कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। शिक्षिका ने बताया था कि बस परिचालक विनीत सैनी पुत्र संजय सैनी निवासी भगवानपुर की पहचान शिक्षिका से तब हुई जब शिक्षिका के परिजनों ने उत्तरकाशी से बस के जरिए एक फोन भेजा था। इस दौरान शिक्षिका का नंबर विनीत सैनी के हाथ लग गया और बाद में वो उससे बात करने लगा। इस बीच उसने मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने के लिए कहा और जिस्मानी ताल्लुक ना बनाने पर तेजाब डालने की धमकी दी। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को सरकारी नौकर विनीत सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *