विकास कुमार।
शादी के चंद घंटों पहले दुल्हन थाने पहुंच गई। थाने पहुंची दुल्हन को देखकर पुलिस वाले भी हतप्रभ रह गए और दुल्हन से थाने आने की वजह जानी। दुल्हन के मुताबिक उसके परिजन जबरदस्ती शादी कराने पर तुले थे। जबकि वह शादी नहीं करना चाहती थी इस पर पुलिस ने दुल्हन के परिजनों से संपर्क किया और किसी तरह परिजनों ने दुल्हन को समझा-बुझाकर शादी के लिए तैयार किया। जिसके बाद रविवार रात उसकी शादी करा दी गई।रविवार की दोपहर हाथ मे मेहदी लगे एक युवती कनखल थाने पहुंच गई। युवती को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। युवती ने खुद को श्यामपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताते हुए जानकारी दी कि आज उसकी शादी है। लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती है, क्योंकि उसके परिजन जबरन उसकी शादी करा रहे हैं ।
कनखल पुलिस ने इस संबंध में श्यामपुर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में श्यामपुर पुलिस और दुल्हन के परिजन कनखल थाने पहुंच गए। पहले तो दुल्हन परिजनों से बात करने को ही तैयार नहीं थी लेकिन पुलिस के समझाने बुझाने पर वह मान गई। परिजनों के काफी मान मनोबल करने के बाद युवती ने शादी के लिए हामी भर दी ,जिसके बाद कनखल पुलिस ने युवती को श्यामपुर पुलिस की मौजूदगी में उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया । एसओ दीपक सिंह ने बताया कि बारात ऋषिकेश से आनी थी ।परिजनों के समझाने के बाद युवती शादी के लिए राजी हो गई थी जिसकी बाद में शादी करा दी गई।