विकास कुमार।
कांग्रेस में टिकटों को लेकर दिल्ली और देहरादून में ठन गई है। देहरादून और दिल्ली की टीमों के बीच पनपी इन दूरियों के कारण ही टिकटों की सूची में लगातार देरी हो रही है। वहीं दूसरी ओर जिन सीटों पर विवाद पैदा हो रहा है उनके लिए अब एक ओर कमेटी बना दी गई है। इस कमेटी मुकुल वासनिक और केसी वेणुगोपाल को रखा गया है।
उधर, सूत्रों के अनुसार 56 सीटों की सूची तैयार कर ली गई है। लेकिन इनमें से भी कुछ सीटों पर विवाद पैदा हो गया है। वहीं बाकी की सीटों पर जिनमें हरीश रावत और दूसरे बडे नाम शामिल हैं के मामले में फैसला नहीं हो सका है। जिस पर अंतिम फैसला नई कमेटी बनाएगी और इसके बाद ही नामों की सूची सीईसी की भेजी जाएगी। वहीं एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने बताया कि 56 सीटों में से जिन सीटों पर फाइनल हो गया है उनकी सूची देर रात तक आ सकती है। या फिर ये भी संभावना है कि रविवार को ही सारे नामों को फाइनल कर दिया जाए।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117