कथित पत्नी उर्मिला की रील में प्याज छीलते नजर आए भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर, इधर धर्मपत्नी ने पुलिस से कर दी शिकायत

कथित पत्नी उर्मिला की रील में प्याज छीलते नजर आए भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर, इधर धर्मपत्नी ने पुलिस से कर दी शिकायत

 

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और खुद को भाजपा विधायक की पत्नी होने का दावा करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उर्मिला ने पहले पोस्ट कर दावा किया कि 14 दिसम्बर को सुरेश राठौर अपना जन्मदिन उसके साथ मनाने के बाद से लापता है और फिर उनके साथ प्याज छीलने वाली रील भी शेयर की। वहीं विधायक की धर्मपत्नी रविंद्र कौर ने उर्मिला पर सोशल मीडिया पर उनके पति सुरेश राठौर की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

क्या है पूरा मामला

पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर और सहारनपुर यूपी की अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। पूर्व विधायक की पत्नी रविंद्र कौर ने अभिनेत्री पर सोशल मीडिया पर पति के लापता होने की भ्रामक जानकारी प्रचारित करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार को कोतवाली ज्वालापुर पहुंची पूर्व विधायक की पत्नी रविंद्र कौर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके पति सुरेश राठौर श्री गुरुरविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।

 

 

मौजूदा समय में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए उनके पति गोवा से हरिद्वार की यात्रा कर रहे है, रोजाना सोशल मीडिया पर उनके कार्यक्रम का ब्योरा आता रहता है। आरोप है कि सहारनपुर के गोविंदनगर की रहने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर सोशल मीडिया पर उनके पति के लापता होने की भ्रामक जानकारी प्रचारित कर रही है। आरोप है कि उनकी इस हरकत से उसके पति की छवि को नुकसान पहुंच रहा है और जीवन रक्षा को निरंतर खतरा बना हुआ है। आरोप है कि अभिनेत्री के अलावा उनके पति मुकेश शर्मा, दोनों बेटे भी इस तरह का प्रचार कर रहे हैं। आरोप हैकि भ्रामक प्रचार से पति की जान को खतरा बना हुआ है।  मांग कि की पति की झूठी शादी के दावे से पर्दा उठाते हुए अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है, उसकी जांच कर रहे है।

उर्मिला ने भी बताया जान का खतरा
वहीं उर्मिला सुरेश राठौर ने खुद को जान का खतरा बताते हुए सहारनपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। शिवकुमार नाम के व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं इससे पहले सुरेश राठौर भी उर्मिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुके हैं। उनका आरोप था कि उर्मिला उनसे लाखों रुपए की डिमांड कर रही हैं और उन्हें ब्लैकमेल कर रही है।

 

पूरे मामले पर एक नजर

हरिद्वार, पूर्व विधायक के अपना पति होने का दावा करते हुए अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जानकारी दी थी। यही नहीं एक, दो नहीं बल्कि कई वीडियो पूर्व विधायक के साथ बने अपने कई वीडियो अपलोड किए थे। अभिनेत्री के वीडियो अपलोड करने पर पूर्व विधायक ने इसे एक फिल्म की शूटिंग होने की बात कही थी लेकिन अभिनेत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर स्टेटस में पूर्व विधायक के साथ अपना नाम पति के तौर पर जोड़कर हर किसी को चौका दिया था। पूर्व विधायक अभिनेत्री का प्रकरण लगातार सुर्खियों बंटोर रहा था। इसी बीच पूर्व विधायक ने अभिनेत्री पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में एक मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसकी जांच अब श्यामपुर पुलिस कर रही है।

 

पूर्व विधायक सुरेश राठौर

कथित पत्नी उर्मिला की रील में प्याज छीलते नजर आए भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर, इधर धर्मपत्नी ने पुलिस से कर दी शिकायत
कथित पत्नी उर्मिला की रील में प्याज छीलते नजर आए भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर, इधर धर्मपत्नी ने पुलिस से कर दी शिकायत

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *