BJP mla adesh chauhan from ranipur face protest of local public

बेबस: आदेश चौहान को ललकारने वाले भाजपा नेता ने किया फिर सरेंडर, अब ये मिली जिम्मेदारी

बिंदिया गोस्वामी/विकास कुमार।
हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा से भाजपा विधायक और मौजूदा प्रत्याशी आदेश चौहान की जगह टिकट की मांग करने की ललकार करने वाले भाजपा नेता उज्जवल पंडित ने एक बार फिर सरेंडर कर दिया है। वहीं आदेश चौहान ने भी उज्जवल पंडित की आस्था को देखते हुए उन्हें मीडिया संभालने की जिम्मेदारी दे दी है। उज्जवल पंडित अब आदेश चौहान का मीडिया प्रबंधन देखेंगे। इससे पहले उन्होंने राजीव शर्मा का भी मीडिया प्रबंधन संभाला था। गौरतलब है कि उज्जवल पंडित रानीपुर में श्रमिकों की अनदेखी, सडकों की गुणवत्ता, भ्रष्टाचार और भाई—भतीजावाद को लेकर हमालवर रहे थे।

WhatsApp Image 2020 11 26 at 09.38.54
file photo

—————————————
ना टिकट मिला ना दायित्व, अभी भी अच्छे दिनों का इंतजार
उज्जवल पंडित रानीपुर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। उनका तर्क था कि रानीपुर ब्राह्मण बाहुल्य सीट हैं और रानीपुर में विकास किया जाना बाकी इसलिए उनको आदेश चौहान का टिकट काटकर टिकट दिया जाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर उज्जवल पंडित को ज्वालापुर मंडी समिति का सभापति बनाने की भी चर्चा थी। लेकिन उनका नाम एन वक्त पर काटकर उनकी जगह बसपा से आए शीषराज सैनी को स्वामी यतीश्वरानंद के कहने पर बना दिया गया। दोनों सपने चकनाचूर होने के बाद अब उज्जवल पंडित को एक बार फिर पार्टी ने चुनाव में तन—मन से काम करने और अच्छे दिनों का इंतजार करने का आश्वसन देकर मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी दी है। ​उज्जवल पंडित ने बताया कि आदेश चौहान को जिताने का काम किया जाएगा।

———————

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *