विकास कुमार।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के ट्वीट को एडिट कर उसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में भाजपा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा की ओर से देहरादून एसएसपी को शिकायत की गई है। इसमें फेसबुक आईडी का जिक्र करते हुए स्क्रीन शॉट की कॉपी भी दी गई है। शेखर वर्मा की ओर से इसकी पुष्टि करते हुए कहा गया है कि ये शिकायत मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई है। क्योंकि इससे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और भाजपा की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। भाजपा की ओर से फेसबुक पर प्रदीप नाम के व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है।

———————————
क्या है मामला
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से मदन कौशिक के आफिसियल ट्विटर एकाउंट का प्रयोग कर उसमें एडिट करने के बाद एक मैसेज वायरल किया गया, जिसमें लिखा गया था कि ”उत्तराखण्ड में भाजपा हार रही है। इसलिए मैं आज ही पार्टी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देता हूं…” इसके अलावा इस ट्वीट में सीएम धामी पर भी कटाक्ष किया गया है।
—————————————
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117