KD. BHEL Haridwar News
भेल ईडी प्रवीण झा के तुगलकी फरमान से खोखा स्वामियों-दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा होना तय है। भेल संपदा विभाग ने ईडी का फरमान बताते हुए 8.50 से नौ बजे तक प्रतिष्ठान बंद कराने की ऐलान जारी कर दिया गया है, बकायदा सोमवार को संपदा विभाग की टीम घूम घूम कर खोखा एवं शॉपिंग सेंटर केा बंद कराने में जुटी है। इस अजीबोगरीब तालीबानी फरमान के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं है, न ही भेल संपदा विभाग की प्रतिष्ठानों को बंद करने की कोई गाइडलाइन है। BHEL Haridwar News
भेल संपदा विभाग पिछले कई दिन से अलग अलग वजह से सुर्खियों में है। कुछ माह पूर्व भी भेल संपदा विभाग ने खोखा मार्किंट जबरन एक सप्ताह के लिए बंद करा दी थी। उस वक्त ख्रोखा स्वामियों को अच्छा खासा आर्थिंक नुकसान हुआ था।
अब सोमवार को फिर से संपदा विभाग ने प्रतिष्ठानों को जबरिया बंद करने का अपना हुक्म जारी कर दिया। खोखा मार्किंग को 8.50 बजे बंद करा दिया गया और शॉपिंग सेंटर की दुकानों के शटर नौ बजे तक गिरवा दिए गए। पूछने पर संपदा विभाग के अधिकारियों ने ईडी प्रवीण झा का हुक्म बताते हुए दुकानदारों को डराया धमकाया कि यदि विरोध करने की जुर्रत की तो उनकी किराएदारी खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में दुकानदारों ने अपने मुंह सिले हुए है।
इस तुगलकी फरमान का असर भेलकर्मियों पर भी देखने को मिला। जब वे खरीददारी के लिए निकलते तब उन्हें खोखा मार्किंग एवं शॉपिंग सेंटर बंद मिले। इस हुक्म भी केवल भेल सेक्टर एक के लिए ही था, जबकि अन्य सेक्टरों में इस तरह की कोई गतिविधि नहीं की गई।
ईडी प्रवीण झा के बताए जा रहे इस अजीबोगरीब फरमान से हर कोई सकते है और यदि ऐसा हेाता रहा तो दुकानदारों के समक्ष आर्थिंक संकट खड़ा होना तय है। बड़ा सवाल यह है कि भेल की दुकानों खोखों के टाइम टेबिल की कोई नीति है वह स्पष्ट करें। पर, आज तक इस तरह का टाइम टेबिल लागू नहीं हुआ। इस पूरे प्रकरण के पीछे दूसरे खेल की बू आ रही है।
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो