Bank of Baroda Haridwar
रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम पर मौजूद Bank of Baroda Haridwar में कैश छोडने आए कैश डिलीवरी वाहन के सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से अचानक चली गोली से उसी के साथी की मौत हो गई। हालांकि मृतक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड दिया। वहीं गोली किन हालात में चली और क्या ये महज एक दुर्घटना है या फिर हत्या, इसकी पुलिस जांच कर रही है।
कैश छोड कर जाते हुए लगी गोली
ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड जितेंद्र निवासी रावली महदूद ने कार से अपनी बंदूक उठाई लेकिन वो नीचे गिर गई और अचानक गोली चलने से उसके साथी आदित्य वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी जगजीतपुर कनखल के पेट में गोली लगी।
आनन फानन में आदित्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड दिया। ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढाई जा रही है।
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
- Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार
- Haridwar Nagar Nigam नेताओं के सपने चकनाचूर, महिला ओबीसी हुई हरिद्वार नगर निगम सीट
- SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था
- Dehradun Murder Case गर्भवती पत्नी के लिए किराए पर कमरा देखने गया, बुजुर्ग को देख मन डोला, कर दी हत्या
Average Rating