विकास कुमार।
अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कनीराम बापू सुरेंद्रनगर खालसा गुजरात के भजन संध्या कार्यक्रम में भक्तों ने करीब ढाई करोड रुपए की धनवर्षा कर दी। ये सभी भक्त गुजराज से आए थे और बडे कारोबारी बताए जा रहे हैं। वहीं भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायिका कोकिल कंठी गीताबेन रबारी एवं कीर्तिदान गढ़वी भजन प्रस्तुत कर रही थी। बताया जा रहा है कि भजन संध्या में भक्त भजनों पर घंटों झूमते रहे और नोटों की बारिश करते रहे। इतने नोट बरसाए गए कि नोटों को भरने के लिए अलग से बोरे भी मंगाए गए। वहीं नोटों के बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर जगह संत व उनके भक्तों की चर्चा हो रही है। हरिद्वार कुंभ में बैरागी संत बडी संख्या में पहुंचे हुए हैं और बैरागी कैंप में इनके कैंप लगे हैं।
वीडियो देखने के लिए लॉग इन करें www.news129.com