विकास कुमार/अतीक साबरी।
हरिद्वार में बसपा के एक और बड़े नेता ने हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस ज्वाइन कर ली। हरिद्वार ग्रामीण से बसपा के प्रबल दावेदार रहे इरशाद अंसारी ने हरीश रावत के नेतृत्व में अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ली। इरशाद अंसारी 2012 में कांग्रेस के टिकट से हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। 2017 के बाद वो बसपा में चले गए थे।
हालांकि बसपा से उन्हें उम्मीद थी कि उन को प्रत्याशी बनाया जाएगा। लेकिन बसपा ने हरिद्वार ग्रामीण से लाल को अपना प्रत्याशी बनाया। जिसके बाद इरशाद अंसारी के कांग्रेस में जाने की अटकलें लग रही थी। हालांकि विश्वसनीय आश्वासन मिलने के बाद ही वो जाने की बात कर रहे थे। इरशाद अंसारी ने बताया कि उन्होंने दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली है।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण से वो मजबूत दावेदार हैं और इसी कारण उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि उनके अलावा पार्टी किसी भी कांग्रेस का टिकट देगी उसके लिए काम किया जाएगा। और अब कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जाएगा।