Almora News अल्मोड़ा के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास शुरु, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल पर जोर

Almora News अल्मोड़ा के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास शुरु, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल पर जोर
शेयर करें !

Almora News लोक निर्माण विभाग के सचिव एवं जनपद अल्मोड़ा के प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिले में संचालित राज्य सेक्टर, केंद्र सेक्टर एवं जिला योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के प्रमुख ध्वजवाहक कार्यक्रमों और विकास कार्यों की प्रगति पर विभागवार जानकारी ली।

बैठक में प्रभारी सचिव ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के अंतर्गत आवंटित बजट का समुचित और समयबद्ध उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गति तेज़ होनी चाहिए ताकि उनके परिणाम धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दें।

Almora News

Almora News अल्मोड़ा के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास शुरु, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल पर जोर
Almora News अल्मोड़ा के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास शुरु, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल पर जोर

डॉ. पांडेय ने लोक निर्माण विभाग के अधीन निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति पर असंतोष जताते हुए चेतावनी दी कि अनावश्यक देरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि “राज्य को आगे ले जाने के लिए प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। आपके निर्णय प्रदेश का भविष्य तय करेंगे, इसलिए कार्य परिणाम आधारित और जनहित केंद्रित हों।”

प्रभारी सचिव ने शिक्षा, पेयजल, समाज कल्याण और निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों को विशेष तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाएँ बनाते समय धरातलीय परिस्थितियों का गंभीर अध्ययन किया जाए, ताकि वे व्यवहारिक हों और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करें।

उन्होंने नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारी भविष्योन्मुखी योजनाओं पर विचार करें। डॉ. पांडेय ने यह भी आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी, बशर्ते योजनाएँ परिणामदायी और जनहित में हों।

Almora News

Almora News अल्मोड़ा के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास शुरु, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल पर जोर
Almora News अल्मोड़ा के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास शुरु, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल पर जोर

बैठक के दौरान जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने भी सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभारी सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का तत्काल पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं विकास कार्यों की समयबद्ध समीक्षा करेंगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, जिला विकास अधिकारी एस.के. पंत सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।