विकास कुमार।
एम्स ऋषिकेश में सेंटर काउंसिल फार रिसर्च इन योगा एंड नेचुरोपैथी के तहत तीन पदों के लिए कांट्रेक्चुअल बेसिस पर भर्ती निकली है। इसमें दो रिसर्च आफिसर, दो योगा थैरपिस्ट और एक मल्टी टास्क सहायक की आवश्यकता है।
इन सभी के लिए आवेदक को एम्स ऋषिकेश में 25 अगस्त को सभी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। रिसर्च आफिसर के लिए नेचुरोपेथी और योगा में ग्रुुेजुएट या फिर फिसयोलोजी, माइक्योब्रायलोजी, बायोटैक्नोलोजी बायोकेमेस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। सेलेक्टड उम्मीदवारों को 45 हजार रुपए महीना दिया जाएगा।
वहीं दो थैरपिस्ट को तीस हजार रुपए महीना दिया जाना है इसके लिए योगा में ग्रेजुएशन या डिप्लोपा या डिग्री की जरुरत होगी। वहीं आठवीं पास के लिए भी एक भर्ती है जिसे हर महीना दस हजार रुपए दिया जाएगा।
एम्स ऋषिकेश की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
एम्स ऋषिकेश की भर्ती के लिए पूरी जानकारी पढने के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार व अन्य महत्वपूर्ण खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117
Hi