फरमान खान।
लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर लक्सर थाना क्षेत्र में पीपली गांव के पास शनिवार तड़के ट्रक और डीसीएम में भिड़ंत हो गईं। हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उत्तराखंड के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी नूरा (35) डीसीएम चलाता था। शनिवार को वह डीसीएम लेकर लक्सर जा रहा था। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर शनिवार तड़के पीपली गांव के पास लक्सर की ओर से आ रहे ट्रक से डीसीएम की भिड़ंत हो गई। घटना में डीसीएम चालक नूरा निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर लक्सर कोतवाल
यशपाल बिष्ठ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पास में मिले अभिलेखों और मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।