रतनमणी डोभाल। Accident in Rishikesh
रायवाला में मोतीचूर हाईवे से पहले बाइक सवार पति—पत्नी को उत्तराखण्ड रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पति पत्नी और बाइक पर सवार 10 वर्षीय भतीजी की मौत हो गई। तीनों हरिद्वार के सराय के रहने वाले थे। पत्नी पांच माह की गर्भवती बताई जा रही है। तीनों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। पुलिस ने बस को सीज कर दिया है। Accident in Rishikesh
एक साल पहले हुई थी शादी Accident in Rishikesh
मृतकों की पहचान आसमा पत्नी साहबान, साहबान पुत्र इस्तिहाक और मिस्बाह पुत्री शहजाद के तौर पर हुई है। साहबान ईदी की छुट्टी पर अपनी पत्नी और भतीजी के साथ ऋषिकेश घूमने गया था। वापस लौटते हुए पीछे से आ रही बस ने उसकी अपाचे बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। रायवाला पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेजा गया है। सराय निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुर्करम अंसारी ने बताया कि दोनों की एक साल पहले ही शादी हुई थी और आसमा पांच माह की गर्भवती थी। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

- नशे की कमर तोड़ने के लिए हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई लाखो की चरस के साथ तस्कर पकड़ा
- नौकरी गई तो दोस्त को ही लूट लिया, पतंजलि में करते थे काम
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन में शहीद सम्मान समारोह में की महत्वपूर्ण घोषणाएँ
- कलियर -दरगाह के पास नाले की पोल खुली, गंदा पानी थाने दरगाह दफ्तर परिसर में घुसा, देखे वीडियो
- Haridwar Viral News हेल्थ पॉलिसी समझाने आई दो महिला एजेंटों पर लूट का मुकदमा, पुलिस ने जांच शुरु की