Kumbh Mela Haridwar 2021

अजूबा: अर्धकुंभ में बिछड़ी महिला महाकुंभ में मिली, पांच साल तलाश में दर—दर भटकता रहा परिवार

विकास कुमार।
एक कहावत है एक कुंभ में बिछड़े अगले कुंभ में मिलते हैं, ये कहावत बिल्कुल हरिद्वार महाकुंभ 2021 में एक बार फिर सच साबित हुई है। 2016 में हरिद्वार में हुए अर्धकुंभ में गंगा स्नान को निकली यूपी के सिद्धार्थ नगर की कृष्णा देवी अब पांच साल बाद जाकर महाकुंभ में अपने परिवार से मिल पाई है। इन पांच सालों में कृष्णा देवी का परिवार ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई और जाने कहां—कहां नहीं तलाश लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। लेकिन कुंभ मेला पुलिस के सत्यापन अभियान के दौरान कृष्णा देवी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कृष्णा देवी के परिवार तक पहुंच गई और आखिरकार कृष्णा देवी के परिवार की तलाश खत्म हुई। Kumbh Mela Haridwar 2021

——————————————————————
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर रह रही थी कृष्णा
कृष्णा को उनके परिवार से मिलाने में अहम योगदान देने वाले उत्तराखण्ड पुलिस के एसआई दीपक रावत को कुंभ मेला में ड्यूटी के लिए ​ऋषिकेश में तैनात किया गया था। यहां कुंभ मेला पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया और इस दौरान कृष्णा देवी पत्नी ज्वाला प्रसाद ग्राम नदे पार पोoजोगिया उदयपुरय जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश की पहचान हुई। कृष्णा देवी त्रिवेणी घाट पर पिछले डेढ साल से रह रही थी। पुलिस ने कृष्णा की जानकारी यूपी पुलिस से साझा की और जांच में ये सामने आया कि कृष्णा देवी 2016 से लापता है और अर्धकुंभ में स्नान करने के लिए निकली थी। परिवार वालों ने अखबार में फोटो आदि भी जारी कर उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। कृष्ण देवी का पता लगने के बाद उनके पति, बेटा और बेटी उन्हें लेने ​ऋषिकेश पहुंचे और कृष्णा देवी को देखकर पूरा परिवार फफक पडा। Kumbh Mela Police

——————————————————————
एक हादसे के बाद कृष्णा ने छोड दिया था घर परिवार
एसआई दीपक रावत ने बताया कि सत्तर साल की कृष्णा देवी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती हैं और इनके दो बेटे व एक बेटी हैं जबकि सबसे छोटी बेटी की 2016 में मृत्यु के बाद कृष्णा का अपने जीवन से मोह भंग हो गया और वो अर्धकुंभ में स्नान के लिए घर से निकल गई। लेकिन उसके बाद वो कभी अपने घर नहीं गई। यहां वहां इधर उधर घूमती रही और एक भिक्षुक की तरह जीवन बिताती रही। इस दौरान उन्होंने कई धर्मस्थलों का दौरा भी किया। लेकिन उनका परिवार उनकी तलाश नहीं कर पाया। आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ मेला पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया था जिसमें कृष्णा को उनके परिवार से दोबारा मिलाने में सफलता मिली। इसी तरह करीब चार सौ लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया है। Kumbh Mela Haridwar 2021

खबरें व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *