विकास कुमार।
हरिद्वार जिला कारागार रोशनाबाद में कैदियों में कोरोना का संक्रमण फैल गया है। अभी तक जांच में 70 से अधिक कैदियों में कोरोना की पुष्टि हो गई है। जबकि करीब 350 कैदियों की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं जिन कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनको कारागार की अलग बैरक में ही आइसोलेट कर दिया गया है। जेल प्रशासन का दावा है कि कैदियों की तबीयत ठीक है और अधिकतर को लक्षण नहीं है।
सीएमएस मेला अस्पताल डा. राजेश गुप्ता ने बताया कि जिला कारागार में कैंप लगाया गया था, इसमें नौ सौ कैदियों में से अब तक 70 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि साढे तीन सौ कैदियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि कैदियों को लक्षण नहीं है। फिर भी एहतियात बरतने की जरुरत है।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे, क्लिक करें