Kumbh mela corona testing scam in uttarakhand

हरिद्वार में कोरोना विस्फोट, 657 केस, प्रदेश में भी आंकडा 1925 पहुंचा, 13 की हुई मौत

विकास कुमार।
दूसरे शाही स्नान के बाद हरिद्वार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बहुत बडा इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरिद्वार में पिछले चौबीस घंटों में 657 कोरोना के मरीज सामने आए। जबकि प्रदेश में 1925 मरीज रिपोर्ट किए गए। इनमें देहरादून में भी सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। उधर, कोरोना से करीब 13 मरीजों की मौत मंगलवार को हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरिद्वार में पिछले दो दिनों में करीब पचास हजार लोगों की जांच की गई। इनमें से 657 केस सामने आए हैं। पिछले कई दिनों से कोरोना में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जो प्रशासन के लिए चिंता का सबब है। वहीं राज्य में कोरोना के मरीजों का आंकडा भी लगातार बढता जा रहा है। अब तक कोरोना से 13 लोगों की मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

————————————————
देहरादून में रात्रि कर्फ्यू में बढाया आधा घंटा
सरकार ने त्यौहार और रमजान को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू की समयसीमा में आधे घंटे का इजाफा किया है। रात में पहले दस से सुबह पांच बजे तक नाइट पाबंदी लगाई गई थी। अब ये साढे दस बजे से कर दिया गया है।

नोट व्हट्सएप पर खबरें पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *