विकास कुमार/ अतीक साबरी।
बुधवार को राज्य में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए हैं। जबकि सही होने वाले मरीजों की संख्या 11 है। वहीं अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढकर 183 हो गई हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों और आइसोलेट सेंटरों में इलाज चल रहा है। उधर, कोरोना के घातक वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर जारी की गई सतर्कता के बाद बार्डर चेक पोस्ट पर टेस्टिंग बढा दी गई है। नेपाल बार्डर पर भी टेस्टिंग के बाद ही आने दिया जा रहा है।
————
किस जनपद में कितने केस आए
सबसे ज्यादा नैनीताल जनपद में 29 केस सामने आए हैं। जबकि 14 मामले हरिद्वार और आठ मामले देहरादून में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा एक—एक केस पौडी गढवाल और पिथौरागढ में भी रिपोर्ट हुआ है। मंगलवार को हरिद्वार में एक पुलिस अफसर सहित आठ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए थे। आंकडों से साफ है कि मैदानी जनपदों में कोरोना पहले ही तरह बढ रहा है। हालांकि अभी स्थिति काबू में हैं। लेकिन पहली और दूसरी लहर में जिस तरह कोरोना का ग्राफ मैदानी जनपदों में बहुत बढा था अभी भी ऐसी ही आंकडे नजर आ रहे हैं। वहीं सरकार की ओर से टेस्टिंग को बढाने और कोरोना की दोनों डोज लगाने पर जोर दे रही है।
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117