देहरादून में ‘थार’ का कहर, वाहन चेकिंग कर रहे 3 पुलिसकर्मी रौंदे-
अतीक साबरी:—बड़ी खबर: आराघर टी जंक्शन पर बड़ा हादसा, थार चालक गिरफ्तार-देहरादून। दीपावली के अवसर पर राजधानी देहरादून के आराघर टी जंक्शन पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को बेरहमी से कुचल दिया। इस भीषण टक्कर में तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, थार की टक्कर से घायल हुए पुलिसकर्मियों में कॉन्स्टेबल विनोद, कॉन्स्टेबल सुनील और कॉन्स्टेबल राकेश (कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में नाम अलग भी हो सकते हैं, लेकिन ये तीन नाम सामने आ रहे हैं) शामिल हैं।
हादसे के बाद तीनों घायल जवानों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थार चालक मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर निवासी ईसी रोड, डालनवाला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने थार गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।