सभासदों ने दिया ईमानदारी का परिचय यात्री का पर्स लौटाया,
अतीक साबरी।
रुडकी से हरिद्वार जा रहे एक युवक का कलियर कावड़ पटरी पर पर्स गिर गया था, जिसमे उसके हजारों रुपये की नगदी व उसके डोकोमेंट्स थे, कलियर नगर पंचायत के सभासदों को यह पर्स मिल गया जिसे लेकर यह थाने पहुँचे, कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि राहुल पुत्र कामेश्वर निवासी गणेशपुर रुड़की, रुड़की से हरिद्वार अपने काम से जा रहे थे इस दौरान कलियर कावड़ पटरी पर राहुल का पर्स गुम हो गया, जिसमें राहुल का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ओर अन्य कागज तथा 7500 रुपए नकद थे। यह पर्स कलियर के ही सभासद इस्तकार व प्रवेज मलिक व नसीम जो कलीयर से रुड़की जा रहे थे कलियर नहर पटरी पर इन्हें पर्स पड़ा मिला जिसको लेकर यह थाने पर आए, राहुल को उपरोक्त पर्स व उसमें रखा सामान व 7500 रुपये नगद थाने पर सुपुर्द किया गया राहुल उपरोक्त द्वारा इस्तकार नसीम ओर प्रवेज द्वारा इमानदारी से पर्स लौटाये जाने पर सभी का धन्यवाद अदा किया गया है।