कब्रस्तान सील करने पर दरगाह प्रबंधक से मिले सभासद,
पिरान कलियर:-
अतीक साबरी:-
–दरगाह किल किली शाह क्षेत्र में कब्रिस्तान को दरगाह प्रशासन द्वारा सील करने पर नगर पंचायत कलियर के सभासदो ने रोष प्रकट करते हुए दरगाह प्रबंधक से वार्ता की है दरगाह प्रबंधक ने बताया की कब्रिस्तान को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के नेतृत्व में सील किया है, सभसदो ने कब्रिस्तान को खोलने की मांग की है!
दरगाह प्रशासन ने किल किली शाह दरगाह के चढ़ावे की ठेकेदार की मांग पर कब्रिस्तान को जवाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के निर्देश पर सील किया था, दरअसल उक्त ठेकेदार ने दरगाह प्रशासन से शिकायत की थी यहां पर असामजिक तत्व बैठते है और जायरीनों को झांसा देकर अवैध उगाही करते है, जिससे उसे आर्थिक नुकसान हो रहा है, दरगाह प्रबंधक ने यह मामला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के समक्ष लाया तो उन्होंने असामजिक तत्वों को रोकने के लिए कब्रिस्तान को सील कराया था,यह मामला नगर पंचायत के सभासद प्रवेज मलिक,नाजिम त्यागी,इस्तखार अली के संज्ञान में आया तो इन्होने ग्रामीण इंतज़ार राणा, कल्लू त्यागी, मरगूब त्यागी, वासिम, मासूम आदि के साथ दरगाह प्रबंधक रजिया से मुलाकात की और कब्रिस्तान को खोलने की मांग की उन्होंने कहा की इस कब्रिस्तान के साथ कई वार्डो की जनता निर्भर है यदि ऐसे में रात के समय किसी ग्रामीण की मृत्यु हो जाए तो उसका अंतिम संस्कार करने के लिए परेशानी हो सकती है दरगाह प्रबंधक ने कहा की वह इस मामले को जेएम रुड़की के सामने लाएगे और उनके निर्देश के बाद ही कब्रिस्तान को खोल दिया जाएगा!
पिरान कलियर:-कब्रिस्तान सील करने पर दरगाह प्रबंधक से मिले सभासद..
Share News
Average Rating