विकास कुमार।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में अपने हरिद्वार दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी की तीसरी गारंटी का ऐलान किया। इस गारंटी के तहत आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सत्ता में आने पर उत्तराखंड के सभी लोगों को अयोध्या में भगवान श्री राम लला के दर्शन निशुल्क कराएंगी। इसके लिए एसी ट्रेन में यात्रा और एसी होटल में तीर्थयात्रियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा उत्तराखंड के मुस्लिम समाज के रहने वाले निवासियों को अजमेर शरीफ की मुफ्त यात्रा का ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। हिंदू और मुस्लिमों के अलावा अरविंद केजरीवाल ने सिख समाज के उत्तराखंड निवासियों को करतारपुर साहिब की यात्रा निशुल्क कराने का ऐलान किया है।
हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा की दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना उत्तराखंड में शुरू करेगी। उन्होंने उत्तराखंड में शिक्षा और रोजगार के मसले पर किए गए बेहतर कार्य के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों के साथ चुनाव लड़ने जा रही है।