विकास कुमार।
हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र में कार पार्किंग को लेकर यात्री के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक यात्री के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जबकि एक महिला उसको छुटाती नजर आ रही है। महिला चिल्लाते हुए कहती नजर आ रही है कि हरिद्वार वाले कहां गए हैं।
delhi tourist was beaten up by locals in haridwar
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं बताया जा रहा है कि यात्री दिल्ली के हैं और ऋषिकुल के पास कार पार्किंग को लेकर कुछ स्थानीय युवकों से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद युवक को बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं आई है।
- Rishikesh Viral News कर्ज से परेशान युवक ने मां के साथ गंगा में कूदा, युवक को बचाया, मां लापता, पढें दर्दनाक कहानी
- कांग्रेसी पार्षद बोले सीओ साहब पीड़ित को ही पीट रहे थे, डीजीपी से की शिकायत कर कार्रवाई की मांग
- सिडकुल थानेदार ने युवाओं को गंजा होने से बचाया, नकली दवाओं के बाद नकली शैंपू बनाने वाला रैकेट पकड़ा
- कौन था सुनील कपूर: आरटीआई एक्टिविस्ट, कर्मचारियों के स्टिंग से लेकर पुलिस अफसर पर गंभीर आरोप लगाने वाले सुनील ने क्यों मारी खुद को गोली
- Dehradun Viral News देहरादून में नाम बदलकर रह रही थी दो युवतियां गिरफ्तार, हड़कंप