Property in Haridwar अगर आप हाईवे के पास जमीन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कई विकल्प हैं। बहादराबाद और लालढांग श्यामपुर हाईवे पर ऐसे ही दो जगह की जानकारी हम यहां दे रहे हैं जहां आप जमीन खरीद सकते हैं। दोनों ही जगह पिछले कुछ समय में बहुत तेजी से बूम आया है और अच्छे रिर्टन के कारण लोग यहां जमीन खरीद रहे हैं।
कांगड़ी गांव में जमीन उपलब्ध
हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर कांगडी गांव में 2500 वर्ग फुट का प्लॉट उपलब्ध है। हाईवे पर होने के साथ—साथ इसका साइज 25+50 फुट है। संपत्ति पूरी तरह से पाक साफ है और किसी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं है। प्लॉट के स्वामी के अनुसार इसकी कीमत 3000 रुपए वर्ग फुट है। हाईवे पर इतने रेट में डील बहुत अच्छी है। आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Property in Haridwar
बहादराबाद में हाईवे पर 28 बीघा जमीन
वहीं बहादराबाद में हाईवे पर 25 बीघा जमीन उपलब्ध है। बहादरपुर जट गांव में एक पूरा चक इसका है। जमीन के मालिक के अनुसार 35 लाख रुपए बीघा के हिसाब से जमीन उपलब्ध है। इस रेट पर ये भी एक अच्छा विकल्प है निवेश के लिए। क्योंकि अधिकतर लोग ज्वालापुर से पतंजलि योगपीठ बहादराबाद के बीच जमीन खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
सीतापुर में दो मंजिला मकान 50 लाख रुपए में
वहीं सीतापुर में एलआईसी इमारत के पास 50 लाख रुपए में दो मंजिला मकान बिकाउ है। ये करीब 1000 वर्ग फुट जमीन पर बना है। पूरी तरह नया मकान बना है और सामने 25 फुट की रोड है। पार्किंग आदि की सुविधाएं उपलब्ध है।
जमीन को खरीदने या बेचने के लिए इस नंबर पर व्हट्सएप मैसेज करें: 8267937117
Average Rating