Property in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों पर एक्शन लेते हुए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चला दिया। वहीं दूसरी ओर शिवालिक नगर में भी अवैध निर्माण को सील कर दिया।
कहां हुआ एक्शन
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सयुंक्त सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के निर्देंशन में खान पीरपुरा नया बाईपास मंगलौर में दानिश द्वारा विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया है। वही दूसरी तरफ देवराज नामक व्यक्ति द्वारा अवैध विकसित की जा रही कॉलोनी, तथा पीरपुरा मंगलौर में ही जुल्फीकार अली द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी रहेगा।
Property in Haridwar
शिवालिक नगर में किस पर एक्शन
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने आज भी सील अभियान जारी रखते हुए शिवालिक नगर में प्रभारी अधिशासी अभियंता की देखरेख में डॉक्टर अंकित देशवाल का एस 10, मनोज शर्मा का एस जी 121, और एक अन्य हितबद्ध व्यक्ति के अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। अवैध निर्माण जे विरुद्ध प्राधिकरण के अभियान जारी रहेगा।
Average Rating