Housing Project in Haridwar
Property in Haridwar हरिद्वार के कुछ इलाकों में प्रोपर्टी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इन इलाकों में कुछ समय पहले तक कीमतें आसमान छू रही थी लेकिन हाल ही में यहां भारी गिरावट दर्ज की गई। हाल ये है कि प्रोपर्टी के रेट कम होने के बाद भी खरीददार नही मिल रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि यहां प्रोपर्टी खरीदने के लिए लोग कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जानने के लिए खबर पूरी पढें
कहां गिरे प्रोपर्टी के रेट Property in Haridwar
हरिद्वार की लक्सर पट्टी पर प्रोपर्टी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। प्रोपर्टी एक्सपर्ट जोगेंद्र सिंह मावी ने बताया कि कुछ महीनों पहले तक जगजीतपुर से लेकर लक्सर पट्टी पर प्रोपर्टी की कीमतें हाई थी और यहां लोग प्रोपर्टी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे थे। लेकिन अचानक से यहां कारोबार में ठहराव आया है, जिससे रेट भी कम हुए हैं।
इसका सीधा सा कारण है कि लक्सर पट्टी पर जमीन खरीदने के बजाए लोग ज्वालापुर से लेकर बहादराबाद और रुडकी के बीच के इलाकों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हाईवे से जुडाव होने के कारण लोगो का रुझान ज्यादा है और यहां कारोबार अच्छा चल रहा है।
Property in Haridwar
क्या बनावटी थी तेजी
हालांकि हमने इसका अंदेशा पहले ही जता दिया था कि लक्सर रोड पर जो तेजी आई है वो बनावटी तेजी है। प्रोपर्टी एक्सपर्ट भारत तनेजा बताते हैं कि प्रोपर्टी की कीमतें बढी तो हैं लेकिन लक्सर रोड पर सुविधाओं और पहुंच की दिक्कतो के बीच जो तेजी थी वो बनावटी लग रही थी।
यहां बहुत से लोगों ने महंगी प्रोपर्टी खरीदी भी लेकिन अब यहां ठहराव है और जिन्होंन निवेश किया है उन्हें भी रिसेल में दिक्कतें आ रही है। लोग बहुत ज्यादा दाम मांग रहे थे लेकिन अब कम करने को मजबूर हो रहे हैं। फिलहाल बहादराबाद क्षेत्र में जबरदस्त तेजी है।
नोट: आपको अपनी प्रोपर्टी, जमीन मकान, दुकान बेचना या खरीदना है तो हमें 8267937117 पर मैसेज कर सकते हैं। हम आपकी सूचना निशुल्क प्रकाशित करेंगे।