हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, प्रोपर्टी डीलरों में दहशत, करोड़ों फंसे Illegal Colonies in Haridwar

हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, प्रोपर्टी डीलरों में दहशत, करोड़ों फंसे Illegal Colonies in Haridwar


Property in Haridwar Illegal colonies in Haridwar Housing project in Haridwar property near Ganga Haridwar, हरिद्वार में अवैध कॉलोनी Property near Harki Pauri, Haridwar Roorkee Development Authority

हरिद्वार में अवैध कॉलोनी को सील करने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को श्यामपुर में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को सील कर दिया। ये कॉलोनी करीब दस बीघा जमीन पर अवैध तरीके से बनाई जा रही थी। प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद यहां प्रोपर्टी डीलरों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं। श्यामपुर के अलावा लक्सर, रुडकी और भगवानपुर में भी बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनी सील की गई हैं, बावजूद इसके प्रोपर्टी डीलर लोगों को चूना लगा रहे हैं।

कौन बना रहा था अवैध कॉलोनी
अवैध कॉलोनी श्यामपुर कांगडी में बनाई जा रही थी जो करीब दस बीघा जमीन पर काटी जा रही थी। यहां कई प्लॉट बेच भी दिए गए थे। हरिद्वार में अवैध कॉलोनी कालड़ा नाम का व्यक्ति करा रहा था। हालांकि अभी अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई के बाद ही असली मालिक के बारे में जानकारी सामने आ पाएगी। फिलहाल सील करने के बाद नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

आईएएस अंशुल सिंह के आने के बाद हरकत में आया प्राधिकरण
हाल ही में हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की कमान बतौर वायस चेयरमेन आईएएस अंशुल सिंह ने संभाली है जिसके बाद हरिद्वार में अवैध बन रहे मकानों, व्यवसायिक भवनों और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है। हरिद्वार में अवैध कॉलोनी पर आईएएस अंशुल सिंह दो टूक कह चुके हैं कि हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों पर शिंकजा कसना जारी रहेगा।

हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, प्रोपर्टी डीलरों में दहशत, करोड़ों फंसे Illegal Colonies in Haridwar
हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, प्रोपर्टी डीलरों में दहशत, करोड़ों फंसे Illegal Colonies in Haridwar
Share News