HRDA News IAS Anshul Singh National level cricket stadium in Haridwar Bhalla stadium Haridwar Roorkee Development Authority
HRDA News
HRDA News मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रदेश के युवा प्रतिभाओं को अच्छे मैदान उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को साकार करते हुए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने भल्ला स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान के रूप में विकसित करना शुरु कर दिया है। प्राधिकरण के वीसी आईएएस अंशुल सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार भल्ला स्टेडियम की बाउंड्री 50 मीटर से बढ़ाकर 65 मीटर की जा रही है। राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान के लिए कम से कम 60 मीटर की क्रिकेट बाउंड्री की जरुरत होती है।
वहीं अंतराष्ट्रीय स्तर के मानकों वाली तीन क्रिकेट पिच भी बनाई जा रही है। जिसके लिए राजस्थान के अलवर से विशेष प्रकार की मिट्टी मंगाई गई है। यही नहीं खिलाड़ियों के लिए पैविलयन, ड्रेसिंग रुम, रेस्ट रूम आदि भी तैयार किया जा रहा है। वहीं मीडिया कवरेज के लिए मीडिया सेंटर, कॉम्ट्री बॉक्स, कैफेटेरिया, पार्किंग और दर्शकों के बैठने के लिए अच्छे इंतजाम किए जा रहे हैं। अनुमान है कि अगले तीन महीने में मैदान पूरी तरह से राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच आयोजित करने के लिए तैयार हो जाएगा। HRDA News
प्राधिकरण के वीसी आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं और युवाओं के लिए अच्छे मैदान बनाने पर जोर हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों के अनुसार ही भल्ला स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में बदलने का काम शुरु कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्तर के मानकों को पूरा कर स्टेडियम का काम किया जा रहा है। जल्द ही काम पूरा हो जाएगा और क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेगी। इससे प्रदेश के युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने में मदद मिलेगी।
सात चरणों में तैयार की जा रही है क्रिकेट पिच
भल्ला स्टेडियम की क्रिकेट पिच को विशेषज्ञों की निगरानी में तैयार कराया जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले जीएसबी यानी ग्रेन्यूलर सब बेस को बिछाया गया है। इसके बाद रेत को डाला जा रहा है। तीसरी लेयर में कांक्रीट, चौथी लेयर में चिकनी मिट्टी, पांचवी लेयर में ईंट और उस पर अलवर से मंगाई गई विशेष प्रकार की मिट्टी बिछाने के बाद घास लगाई जाएगी। इस तरह की तीन पिच तैयार की जा रही है।
पैवेलियन, ड्रेसिंग रुम, रेस्ट रुम भी बनेगा
राष्ट्रीय स्तर के मैचों के आयोजन के लिए पैवेलियन, खिलाडियों के लिए ड्रेसिंग रुम, रेस्ट रुम भी बनाया जाएगा। साथ ही मीडिया के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाला मीडिया सेंटर भी बनाने का प्रस्ताव है। वहीं कामेंट्री के लिए कामेंट्री बॉक्स होगा। दर्शकों के लिए भी अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की जानी है।
दिन रात के मैच हो सकेंगे
अभी तक इस मैदान में दिन में ही मैच खेले जा सकते थे। लेकिन डे नाइट मैच के लिए स्टड लाइटें लगाई जा रही है। इसके बाद दुधिया रोशनी में रात को भी मैच खेले जा सकेंगे। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।
Average Rating