पति को चप्पल से पीटा
चंद्रशेखर जोशी। पति को चप्पल से पीटा
पत्नी की सहेली पर लाइन मारना पति को भारी पड गया। पिछले कई दिनों से पत्नी की सहेली से व्हट्सएप पर इश्कबाजी फरमा रहे पति का राज एक गलती से खुल गया। बाद में सहेली ने भी सारा ठीकरा पति पर फोड़ दिया। जिसके बाद पत्नी ने पति को घर आते ही चप्पल से पीटा। मामला हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र की एक नई बनी कॉलोनी का बताया जा रहा है।
दो साल पहले हुई थी शादी, कैसे खुला राज
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाले युवक की शादी दो साल पहले यूपी की रहने वाली लडकी से हुई थी। युवक की पत्नी की सहेली भी हाल ही में सिडकुल में काम करने आ गई। जिसके बाद सहेली का घर भी आना जाना शुरु हो गया। पति को चप्पल से पीटा
इस बीच पति भी सहेली पर लाइन मारने लगा और सहेली को अच्छी कंपनी में जॉब दिलाने के बहाने उससे व्हट्सएप चैट शुरु कर दी। इधर, पति धीरे धीरे मामले को सेट कर रहा था, लेकिन पति की एक गलती से राज खुल गया।
हुआ यूं कि सहेली ने व्हट्सएप और फेसबुक पर अपनी फोटो के साथ स्टेटस लगाया था। पति फोटो देखकर अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पाया और उसने दिल वाले इमोजी कई बार भेज दिया।
इसका पति पत्नी को चल गया। तो पत्नी आग बबूला हो गई। इसके बाद पत्नी ने सीधे सहेली को फोन मिलाकर उससे जांच पडताल की तो पति का खेल समझ में आ गया। हालांकि पत्नी को पहले से पति पर शक था क्योंकि गाहे बगाहे पति अपनी पत्नी की सहेली की तारीफ करने लगा था।

मंगलवार को पति जब घर पहुंचा तो पत्नी ने आव देखा ना ताव सीधे पति पर हमला बोल दिया और पति की चप्पल से पिटाई कर दी। बाद में किसी तरह मकान मालिक ने पति को बचाया। सुबह होते ही क्षेत्र में घटना आग की तरह फैल गई। उधर, बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपनी सहेली का भी घर में आना बंद कर दिया है।
- हरिद्वार में एनकाउंटर: बदमाश ने हरियाणा पुलिस के दारोगा को गोली मारी, एम्स रैफर, बदमाश फरार, देखें वीडियो
- Kumbh Mela Haridwar कुंभ में घोटाले रोकने के लिए रूपरेखा तैयार, कितने हजार करोड़ से होंगे काम, क्या क्या होगा
- Haridwar Murder Case आजाद ख्यालों की स्वछंद पिंकी के चरित्र पर शक करता था पुजारी, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थी पिंकी
- Haridwar Murder Case : एसीएमओ के ड्राइवर ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की, सुबह मिली बॉडी, क्या है कारण
- Haridwar Viral News किराएदार निकला होटल कारोबारी के बेटे का हत्यारा, क्राइम पेट्रोल देख रची साजिश, ऐसे की हत्या