पति को चप्पल से पीटा
चंद्रशेखर जोशी। पति को चप्पल से पीटा
पत्नी की सहेली पर लाइन मारना पति को भारी पड गया। पिछले कई दिनों से पत्नी की सहेली से व्हट्सएप पर इश्कबाजी फरमा रहे पति का राज एक गलती से खुल गया। बाद में सहेली ने भी सारा ठीकरा पति पर फोड़ दिया। जिसके बाद पत्नी ने पति को घर आते ही चप्पल से पीटा। मामला हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र की एक नई बनी कॉलोनी का बताया जा रहा है।
दो साल पहले हुई थी शादी, कैसे खुला राज
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाले युवक की शादी दो साल पहले यूपी की रहने वाली लडकी से हुई थी। युवक की पत्नी की सहेली भी हाल ही में सिडकुल में काम करने आ गई। जिसके बाद सहेली का घर भी आना जाना शुरु हो गया। पति को चप्पल से पीटा
इस बीच पति भी सहेली पर लाइन मारने लगा और सहेली को अच्छी कंपनी में जॉब दिलाने के बहाने उससे व्हट्सएप चैट शुरु कर दी। इधर, पति धीरे धीरे मामले को सेट कर रहा था, लेकिन पति की एक गलती से राज खुल गया।
हुआ यूं कि सहेली ने व्हट्सएप और फेसबुक पर अपनी फोटो के साथ स्टेटस लगाया था। पति फोटो देखकर अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पाया और उसने दिल वाले इमोजी कई बार भेज दिया।
इसका पति पत्नी को चल गया। तो पत्नी आग बबूला हो गई। इसके बाद पत्नी ने सीधे सहेली को फोन मिलाकर उससे जांच पडताल की तो पति का खेल समझ में आ गया। हालांकि पत्नी को पहले से पति पर शक था क्योंकि गाहे बगाहे पति अपनी पत्नी की सहेली की तारीफ करने लगा था।

मंगलवार को पति जब घर पहुंचा तो पत्नी ने आव देखा ना ताव सीधे पति पर हमला बोल दिया और पति की चप्पल से पिटाई कर दी। बाद में किसी तरह मकान मालिक ने पति को बचाया। सुबह होते ही क्षेत्र में घटना आग की तरह फैल गई। उधर, बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपनी सहेली का भी घर में आना बंद कर दिया है।
- Haridwar Viral News चर्चित भाभी के घर जाने को लेकर हुए झगड़े में छात्र सहित तीन गिरफ्तार, लिव इन पार्टनर पहले हो चुका गिरफ्तार, भाभी फरार

- हरकी पैडी वायरल वीडियो: श्री गंगा सभा बोली गंदगी नहीं हवन कुंड की पूजन सामग्री है, वीडियो भ्रामक है

- Nainital Viral News बेटों ने की बाप की हत्या, बाप ने की थी दूसरी शादी, इस बात को लेकर हुआ विवाद

- Nainital Viral News अवैध संबंधों के विवाद में पत्नी की हत्या, पति को बर्दाश्त नहीं हुई दोस्त की तारीफ, क्या है पूरी कहानी

- Haridwar Viral News नर्सिंग कॉलेज के छात्र कर रहे थे नशा तस्करी, कॉलेज ड्रेस में करते थे तस्करी, किस कॉलेज के हैं



